Triple Murder: तालझारी (साहिबगंज), सूरज शेखर-साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की लोहे की रॉड से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. कांड के अभियुक्त बजल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है. स्थानीय पुलिस के बाद राजमहल डीएसपी बिमलेश त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वारदात की जानकारी मिलते ही तालझारी थाने के थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआई अनिल कुमार यादव, एसआई संजीत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. देखते ही देखते मृतक के घर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है.
ये भी पढ़ें: ‘हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी’ टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने शोकसभा कर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
जमीन विवाद में हत्या-थाना प्रभारी
तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की बात कही जा रही है. दुधकोल गांव के ही बजल हेम्ब्रम ने नथानिएल हांसदा, नथानिएल हांसदा की पत्नी बड़की मुर्मू एवं मां नौहा मुर्मू की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार करीब 12 बजे की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: दादा धो रहे थे बाइक, तालाब में डूबने से 8 साल के पोते की मौत, पानी में डूबने से दो और की गयी जान
ये भी पढ़ें: रांची के रामदास बेदिया को राष्ट्रपति ने खाने पर क्यों बुलाया? बड़ी खास है वजह

