22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Triple Murder: झारखंड में ट्रिपल मर्डर से दहशत, एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से मार डाला, एक अरेस्ट

Triple Murder: झारखंड के साहिबगंज जिले में जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर से दहशत फैल गयी है. एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस कांड के आरोपी बजल हेम्ब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम बनायी गयी है.

Triple Murder: तालझारी (साहिबगंज), सूरज शेखर-साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की लोहे की रॉड से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. कांड के अभियुक्त बजल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है. स्थानीय पुलिस के बाद राजमहल डीएसपी बिमलेश त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस


वारदात की जानकारी मिलते ही तालझारी थाने के थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआई अनिल कुमार यादव, एसआई संजीत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. देखते ही देखते मृतक के घर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है.

ये भी पढ़ें: ‘हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी’ टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने शोकसभा कर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

जमीन विवाद में हत्या-थाना प्रभारी


तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की बात कही जा रही है. दुधकोल गांव के ही बजल हेम्ब्रम ने नथानिएल हांसदा, नथानिएल हांसदा की पत्नी बड़की मुर्मू एवं मां नौहा मुर्मू की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार करीब 12 बजे की है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: दादा धो रहे थे बाइक, तालाब में डूबने से 8 साल के पोते की मौत, पानी में डूबने से दो और की गयी जान

ये भी पढ़ें: रांची के रामदास बेदिया को राष्ट्रपति ने खाने पर क्यों बुलाया? बड़ी खास है वजह

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel