10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhau Dance: थाईलैंड में बिखरी छऊ की छटा, झूमे विदेशी दर्शक, महिषासुर मर्दिनी पर नृत्य कर कलाकारों ने मोहा मन

Chhau Dance In Thailand: थाईलैंड के लोई प्रांत में थाईलैंड इंटरनेशनल मास्क कार्निवाल-2025 का आयोजन किया गया. एक से छह अगस्त आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के कलाकारों ने विदेशी धरती पर छऊ नृत्य की छटा बिखेरी. महिषासुर मर्दिनी की थीम पर प्रभात महतो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल ने मानभूम शैली के आकर्षक छऊ की प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी.

Chhau Dance In Thailand: सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/हिमांशु गोप-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के कलाकारों ने विदेशी धरती थाईलैंड के लोई प्रांत में छऊ नृत्य की छटा बिखेरी. थाईलैंड इंटरनेशनल मास्क कार्निवाल-2025 में कलाकारों ने एक से छह अगस्त तक थाईलैंड के लोई प्रांत में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. नटराज कला केंद्र चोगा (ईचागढ़) के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार प्रभात महतो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल ने मानभूम शैली के आकर्षक छऊ की प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी. महिषासुर मर्दिनी की थीम पर आधारित नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा. इस नृत्य के जरिए देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध की कहानी दर्शायी गयी. वीररस पर आधारित इस नृत्य को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

आकर्षक मुखौटा और पोषाक से कलाकारों ने मोहा मन


थाईलैंड इंटरनेशनल मास्क कार्निवाल-2025 में कलाकारों ने आकर्षक मुखौटा और पोषाक के साथ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इस नृत्य दल में प्रभात कुमार महतो, सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, जयराम महतो, सीताराम महतो, अजीत कुमार महतो गणेश चंद्र महतो, मंटू महतो व जटल कालिंदी शामिल थे. इसके बाद टीम सात से दस अगस्त तक बैंकॉक में छऊ नृत्य की प्रस्तुति देगी.

कलाकारों को किया गया सम्मानित


थाईलैंड अंतराष्ट्रीय मास्क कार्निवाल में भाग लेने वाले कलाकारों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोई प्रांत के उपराज्यपाल पैलिन लिमचारोएन, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय दूतावास, बैंकॉक के निदेशक डॉ चैतन्य प्रकाश योगी एवं संतोष कुमार आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में ईचागढ़ (भारत) के कलाकारों के साथ साथ चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, कोरिया, लाओस एवं फिलिपींस के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

कई देशों में छऊ नृत्य कर चुके हैं प्रभात महतो


छऊ उस्ताद प्रभात कुमार महतो अपने दल के साथ पहले भी कई देशों में मानभूम शैली के छऊ नृत्य कर चुके हैं. भारत-जापान शिखर वार्ता, टाटा आईपीएल, जी-20 सम्मेलन, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, नेशनल गेम समेत ताइवान, हांगकांग, भूटान और दुबई में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

1999 में हुआ था नटराज कला केंद्र का गठन

ईचागढ़ के चोगा में नटराज कला केंद्र चोगा के नाम से 1999 में केंद्र का गठन किया गया था. नये-पुराने कलाकारों को लेकर बना यह ग्रुप देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर छऊ नृत्य प्रदर्शित कर चुका है. यह टीम नयी पीढ़ी को छऊ नृत्य का प्रशिक्षण दे रही है.

ये भी पढ़ें: Documentary Series: सादरी में बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘माटी कर औषधि’ रिलीज, झारखंड के इस कॉलेज स्टूडेंट्स की है खास पेशकश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel