प्रतिनिधि, सरायकेला
जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिला के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को एनआर प्लस टू उवि में चांडिल अनुमंडल की समीक्षा की गयी. समीक्षा में डीइओ कैलाश मिश्रा ने परीक्षा में जिस विद्यालय का प्रदर्शन खराब रहा, वहां के एचएम व विषय के शिक्षकों को फटकार लगायी. वहीं जिस विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर रहा, उसे प्रोत्साहित किया. बैठक में रिजल्ट में सुधार को लेकर शिक्षकों से सुझाव मांगे गये. डीइओ ने बताया कि जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम संतोषजनक नहीं रहे हैं. इसे लेकर समीक्षा की जा रही है. कमजोर कड़ियों की तलाश की जा रही है, ताकि भविष्य में रिजल्ट बेहतर हो सके.
गणित के शिक्षकों के साथ डीइओ ने की बात:बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक विद्यार्थी गणित में फेल हुए हैं. डीइओ ने गणित के प्रश्नपत्र के साथ विषय शिक्षकों के साथ बात की. डीइओ ने शिक्षकों से जानकारी ली कि प्रश्नपत्र में कौन से ऐसे प्रश्न शामिल थे जिनको हल करने में छात्र असफल रहे.
करियर काउंसेलिंग के लिए तैयार होगी पीपीटी :10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले जिले के छात्रों का करियर काउंसेलिंग कराया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर पावर प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार किया जायेगा. डीइओ ने जिले के 10 शिक्षकों को पीपीटी तैयार करने के लिए जिला कार्यालय में प्रतिनियोजित किया है. प्रतिनियोजित सभी शिक्षक सोमवार को जिला कार्यालय में योगदान देंगे और पीपीटी तैयार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है