खरसावां. खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई. खरसावां साप्ताहिक हाट, नाली समेत कई जगह गंदगी से बजबजा उठी. अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. बारिश से गोभी, टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है. सरसों की खेती को नुकसान हुआ है. खरसावां के नारायणपुर गांव में उन्नत किसान खेत्रो मोहन साहू के बगान में पपीता के कई पेड़ गिर गये. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. कई जगहों पर आम के मंजर झड़ गये.
बिजली के तार व पोल गिरे, दिन भर गुल रही बिजली
खरसावां में तीन जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिर गये. जगह-जगह पर इंसुलेटर पंक्चर हो गये. बिजली की आपूर्ति दिन भर बाधित रही. गुरुवार की दोपहर बाद खरसावां बाजार क्षेत्र व देर शाम कुछ गांवों में बिजली में आपूर्ति शुरू हुई. अब भी एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल है. बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.आंधी-तूफान में दर्जनों घरों के छप्पर उड़े, साढ़े छह घंटे बिजली गुल
सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ. सरायकेला नगर पंचायत में कई घरों के छप्पर उड़ गये. कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गये. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. लगभग दो बजे के आसपास शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. सरायकेला ब्लॉक कार्यालय के समीप बड़ा पेड़ गिर गया. इसे हटाने का काम चल रहा है.निमार्णाधीन अबुआ आवास की दीवार गिरी
गम्हरिया की बड़ा कंकड़ा पंचायत स्थित पोड़ाडीह गांव निवासी जेमा कुई सोरेन का घर क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ समय पूर्व जेमा कुई को अबुआ आवास योजना से घर मिला था, जो क्षतिग्रस्त हो गया. गांव के पगला सोरेन को मिला अबुआ आवास की तीन तरफ की दीवार गिर गयी. पगला सोरेन लाल ईंट से अबुआ आवास का निर्माण करवा रहे थे. सूचना पाकर पंचायत के रोजगार सेवक शंकर कुमार सतपथी ने पोड़ाडीह गांव का दौरा किया. आंधी से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित सरकार से मिलने वाली उचित सहायता दिलवाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

