खरसावां.
कुचाई के तोडांगडीह में ग्रामसभा की बैठक ग्राम प्रधान निरंजन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामसभा को सुचारू रूप से नियमित संचालन के लिए ग्रामसभा के अधीन ही नौ स्थायी समितियों का गठन किया गया. इसके तहत सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति, ग्राम विकास समिति, सामुदायिक संसाधन संरक्षण समिति, निगरानी समिति, ग्राम रक्षा दल, न्याय समिति, कृषि समिति, ग्राम शिक्षा समिति, स्वास्थ्य समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नियमावली तैयार करने पर चर्चा की गयी. बैठक में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के लिए नियमावली तैयार की गयी. ग्राम सभा तथा सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के नाम पर बचत खाता भी खोलने का निर्णय हुआ. बैठक में आइसीएफजी के सोहनलाल कुम्हार, भरत सिंह मुंडा, मानकी के अगुवा सुखराम मुंडा, रामकृष्ण मुंडारी, बैजनाथ महतो, रतन लाल मुण्डा, नेहाल गोप, छोटे मछुआ, लक्ष्मण महतो, सोनाराम महतो, दिनेश महतो, मुकुन्द महतो, अनिता महतो, सुमित्रा महतो, करुणा महतौ, रमेश महतो मौजूद थे. इसके बाद पागारडीह में भी ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें गांव के विकास पर चर्चा हुई. वहीं तिलोपदा पंचयात मुखिया राम सोय के नेतृत्व में वन भूमि पर पौधरोपण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

