चांडिल.
कुकड़ू प्रखंड सभागार में सोमवार को पेसा एक्ट पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने किया. प्रशिक्षण में कुकड़ू प्रखंड के ग्राम प्रधान शामिल हुए. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर रंजीत आचार्य और रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार विशेष रूप से मौजूद हैं. इस दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा परिकल्पित 9 आदर्श गांव की अवधारणा पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. इसमें स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, जल प्रबंधन गांव, स्वच्छ एवं हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक सुरक्षा युक्त गांव, सुशासन वाला गांव और महिला हितैषी गांव विषय शामिल है. यह कार्यक्रम 16 सितंबर तक चलेगा. इसमें प्रतिभागियों को ग्रामसभा की शक्तियों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

