खरसावां.
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां स्थित मां आकर्षणी शक्तिपीठ में सोमवार (12 जनवरी) को पारंपरिक बुरु पूजा का आयोजन होगा. करीब 300 फुट ऊंची आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां आकर्षणी पीठ पर दियुरी नारायण सरदार विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद आदिवासी समुदाय के लोग मांदर की थाप पर नृत्य करेंगे. नुआ बुरु, स्वर्णरेखा, पाउड़ी, आकर्षणी दरबार तथा मांदरु पाट पर भी पूजा होगी. स्थानीय परंपरा के अनुसार 10 जनवरी से आम भक्तों का मां की पीठ पर जाना वर्जित है. बुरु पूजा के बाद ही भक्त पूजा-अर्चना कर सकेंगे. पीठ पर 14 जनवरी को मकर संक्रांति तथा 15 जनवरी को आखान यात्रा की पूजा होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.आखान यात्रा को लेकर मां आकर्षणी पूजा एवं मेला समिति की बैठक
आकर्षणी गेट के समक्ष आखान यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने को लेकर मां आकर्षणी पूजा व मेला समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि 15 जनवरी को श्रद्धालु सुबह छह बजे से कतारबद्ध होकर आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे. समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सहायता के लिए वालंटियर तैनात किये जायेंगे. साथ ही पहाड़ी के नीचे कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. विभिन्न संस्थाओं द्वारा परिसर में कैंप लगाकर सहायता की जायेगी. प्रशासन से यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का आग्रह किया गया. पूरे परिसर को स्वच्छ रखने की अपील भी की गयी. बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, रामजी सिंहदेव, मुखिया सविता मुंडारी, ग्राम प्रधान शिवशंकर हेंब्रम, हरिमोहन महतो, प्रवीर सिंहदेव, जगदीश महतो, दीपक माझी, ब्रजकिशोर कुंवर, गोविंद सरदार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

