संवादाता, खरसावां
खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में रविवार को केपीएल ‘खरसावां प्रीमियर लीग सीजन टू’ के चार लीग मैच खेले गये. पहले मैच में गरुड़ा सुपर किंग्स ने मिडनाइट स्टार किंग्स को पांच विकेट से हराया. मैन ऑफ द मैच गरुड़ा के बलदेव नायक रहे. दूसरे मैच में जेके सिक्सर्स ने बीकेआर कंस्ट्रक्शन को रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से हरा कर जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेके सिक्सर्स के संजय प्रधान को मिला. तीसरे मैच में केसीएम ट्रेडर्स ने पैंथर्स को नौ विकेट से हराया. मैन ऑफ द मैच केसीएम ट्रेडर्स के राकेश प्रधान रहे. चौथे मैच में हाइबुरु कंस्ट्रक्शन ने रॉयल राइनोज को दो विकेट से हरा कर जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हाईबुरु के दुर्योधन महतो को मिला.
हर सप्ताह खेले जायेंगे चार लीग मैच : केपीएल सीजन-2 लीग में प्रत्येक रविवार को चार मैच खेले जायेंगे. इसका समापन एक मार्च को होगा. मौके पर नीलकंठ मोहंती, अध्यक्ष विश्वजीत पात्र, सचिव महेश महतो, कोषाध्यक्ष धनंजय कर चौधरी, शुभम दाश, प्रताप स्वांसी, अनिल महतो, राकेश विषेय, सूरज मोदक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

