23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला: दवा दुकान में लगी आग, 20 लाख का सामान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

Fire News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर असुरा (बुरुडीह) स्थित दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इससे करीब 20 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. संचालक बलराम दास ने बताया कि लोन लेकर उन्होंने ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार शुरू किया था. आगजनी से सब कुछ बर्बाद हो गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार रविवार को दुकान पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

Fire News: खरसावां(सरायकेला-खरसावां), शचींद्र कुमार दाश-खरसावां प्रखंड के बुरूडीह में शनिवार की रात एक दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में आग लगने से करीब 20 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर असुरा (बुरुडीह) स्थित विशाखा दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.

देर रात को दुकान में लगी आग


संचालक बलराम दास ने बताया कि शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार होने के कारण सुबह में ही वह दुकान बंद कर जमशेदपुर चले गये थे. रविवार की सुबह लोगों से जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी. बलराम जब तक जमशेदपुर से बुरुडीह वापस लौटे, तब तक दुकान में सब कुछ जल कर राख हो गया था. आगजनी में हुए नुकसान से परिजन चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: रक्षाबंधन की खुशियां गम में बदलीं, मां-बेटी की मौत, दो बेटे गंभीर, जिंदगी से खेल रहे एनएच-75 के गड्ढे

खरसावां पुलिस ने लिया जायजा


बलराम दास ने बताया कि पहले वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे. दो-तीन साल पहले ही उन्होंने ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन का छोटा-मोटा कारोबार शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन भी ले रखा था. आगजनी की इस घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार दुकान पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को बड़ी सौगात, 145 करोड़ से 13 एकड़ में बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

ये भी पढ़ें: 2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश

ये भी पढ़ें: रांची में धर्मगुरुओं ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में ऐसे याद किए गए शिबू सोरेन

ये भी पढ़ें: Vigyan Bharti Jharkhand: IIT ISM धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा अध्यक्ष और CUJ के डॉ चंद्रशेखर द्विवेदी सचिव निर्वाचित

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel