Fire News: खरसावां(सरायकेला-खरसावां), शचींद्र कुमार दाश-खरसावां प्रखंड के बुरूडीह में शनिवार की रात एक दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में आग लगने से करीब 20 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर असुरा (बुरुडीह) स्थित विशाखा दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.
देर रात को दुकान में लगी आग
संचालक बलराम दास ने बताया कि शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार होने के कारण सुबह में ही वह दुकान बंद कर जमशेदपुर चले गये थे. रविवार की सुबह लोगों से जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी. बलराम जब तक जमशेदपुर से बुरुडीह वापस लौटे, तब तक दुकान में सब कुछ जल कर राख हो गया था. आगजनी में हुए नुकसान से परिजन चिंतित हैं.
खरसावां पुलिस ने लिया जायजा
बलराम दास ने बताया कि पहले वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे. दो-तीन साल पहले ही उन्होंने ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन का छोटा-मोटा कारोबार शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन भी ले रखा था. आगजनी की इस घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार दुकान पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को बड़ी सौगात, 145 करोड़ से 13 एकड़ में बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल
ये भी पढ़ें: 2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश
ये भी पढ़ें: रांची में धर्मगुरुओं ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में ऐसे याद किए गए शिबू सोरेन

