13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vigyan Bharti Jharkhand: IIT ISM धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा अध्यक्ष और CUJ के डॉ चंद्रशेखर द्विवेदी सचिव निर्वाचित

Vigyan Bharti Jharkhand: धनबाद में आज रविवार को विज्ञान भारती झारखंड की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. IIT ISM धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा विज्ञान भारती झारखंड के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं, जबकि सीयूजे के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर द्विवेदी सचिव निर्वाचित किए गए हैं. इस मौके पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) झारखंड के ब्रोशर का लोकार्पण किया गया.

Vigyan Bharti Jharkhand: धनबाद-विज्ञान भारती झारखंड की आज रविवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. IIT ISM धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा विज्ञान भारती झारखंड के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं, जबकि सीयूजे के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर द्विवेदी सचिव निर्वाचित किए गए हैं. उपाध्यक्ष पद पर डॉ जेके पांडे (CSIR–CIMFR), प्रो धीरज (IIT ISM) एवं डॉ एमपी रॉय (CSIR–CIMFR) निर्वाचित किए गए हैं. एसके कश्यप संयुक्त सचिव और डॉ रवीन्द्र शेट्टी (BCCL) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. विज्ञान भारती झारखंड की जनरल बॉडी मीटिंग CSIR–सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (CIMFR) धनबाद में संपन्न हुई.

विद्यार्थी विज्ञान मंथन के ब्रोशर का लोकार्पण


विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) झारखंड के ब्रोशर का लोकार्पण किया गया. नरेश चाफेकर ने VVM की यात्रा, उसकी वर्तमान संरचना और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से यह पहल देश का सबसे बड़ा छात्र विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम बन चुकी है. डॉ एनपी शुक्ल ने भारतीय दृष्टिकोण से वैज्ञानिक चिंतन प्रस्तुत करने की आवश्यकता और विज्ञान भारती की भूमिका पर जोर दिया.

अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर जताया आभार


प्रो सुकुमार मिश्रा ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर आभार व्यक्त किया और विज्ञान में विश्लेषण एवं नवाचार की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने IIT धनबाद में ऐसे प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया, जो IIT कानपुर में हुए कार्यक्रमों की तरह प्रेरणास्रोत हों. उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली के खनन एवं पर्यावरण विज्ञान में योगदान पर बल दिया.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को बड़ी सौगात, 145 करोड़ से 13 एकड़ में बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

विज्ञान भारती का ये है प्लान


पर्यावरण, खनन एवं ऊर्जा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन IIT ISM धनबाद एवं CSIR–CIMFR के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. एक अन्य विशेष सम्मेलन प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक प्रमथा नाथ बोस के विचारों एवं विरासत पर केंद्रित होगा. इसका आयोजन जमशेदपुर और रांची में किया जाएगा. विज्ञान भारती का स्थापना दिवस 21 अक्टूबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में विविध गतिविधियों एवं जन-जागरण कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा.

क्या है विज्ञान भारती?


विज्ञान भारती (VIBHA) एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जो विज्ञान को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ जोड़ते हुए लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका उद्देश्य स्वदेशी विज्ञान एवं नवाचार के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण और राष्ट्र के विकास में योगदान देना है.

मौके पर ये थे मौजूद


अखिल भारतीय संगठन मंत्री डॉ शिव कुमार शर्मा, अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री प्रवीण रामदास, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय शासी परिषद सदस्य एवं झारखंड प्रभारी डॉ एनपी शुक्ल, राष्ट्रीय शासी परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय संयोजक (पंजीकरण एवं आउटरीच) VVM नरेश चाफेकर उपस्थित थे. इनके अलावा डॉ धीरज कुमार (उपनिदेशक, IIT ISM), डॉ जेके पांडे (मुख्य वैज्ञानिक, CSIR–CIMFR), BCCL, CCL, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड एवं उषा मार्टिन (रांची) से गणमान्य शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: 2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel