चांडिल. कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय स्वच्छता प्रबंधन दिवस मनाया गया. बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, चिकित्सक,आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य सहियाएं और किशोरियां उपस्थित थीं. कार्यक्रम में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया. ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गयी. हीमोग्लोबिन की जांच कर आयरन टेबलेट का वितरण किया गया. निजी स्वच्छता व आयरन युक्त भोजन लेने की सलाह दी गयी. जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों व महिलाओं में मासिक धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था. किशोरियों को प्रोत्साहित करने, स्वच्छता से संबंधित उचित जानकारी देने, रोल मॉडल किशोरियों को चिह्नित कर सम्मानित करने और किशोरी किट वितरित करने जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गईं. इस अवसर पर मीनाक्षी पांडेय,सागर कुमार,डॉ प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

