22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : आदिवासी समुदायों के समग्र 
विकास पर सरकार का जोर

महिला समितियों को 13 लाख रुपये के चेक देते अतिथि.

खरसावां.

खरसावां की बुरुडीह पंचायत सभागार में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत विशेष शिविर जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार का उद्घाटन जिप सदस्य काली चरण बानरा, डीएसओ सत्येंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि खरसावां अनूप सिंहदेव, बीडीओ प्रधान माझी, मुखिया रईबारी माझी, ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव आदि ने संयुक्त रूप किया. अनूप सिंहदेव ने लोगों से जागरूक हो कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. डीएसओ सत्येंद्र महतो ने बताया कि आदिवासी समुदायों को संतृप्ति मोड में सशक्त बनाने 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदायों को तात्कालिक गतिविधियों जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि का लाभ प्रदान किया जायेगा. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) तथा महिला एवं बाल कल्याण (पीएम एमवीवाइ, आइसीडीएस लाभ, टीकाकरण) का भी लाभ पहुंचाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel