चांडिल.
चांडिल प्रखंड अंतर्गत चौका के चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र में चपरासी हाड़ीराम उरांव मरीजों का इलाज कर रहे थे. वहीं, प्रतिनियुक्त डॉक्टर डॉ अनीता गंझू के साथ कई एएनएम और लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित मिले. बीडीओ रविदास ने स्वास्थ्य केंद्र के भवन, प्रसव गृह, शौचालय आदि की भी जांच की. उन्होंने प्रसव गृह में गर्भवती महिलाओं से भोजन की मेनू और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों और मरीजों से भी केंद्र की व्यवस्था पर फीडबैक लिया. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि डॉक्टर महीने में केवल एक-दो दिन ही स्वास्थ्य केंद्र आते हैं और उसी दिन पूरे महीने की हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. शेष दिनों में मरीज भगवान भरोसे रहते हैं. बीडीओ रविदास ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डॉक्टर, एएनएम और लैब टेक्नीशियन की अनुपस्थिति गंभीर मामला है. इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दी गयी है और प्रतिनियुक्त डॉक्टर, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

