Crime News: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-दुर्गा पूजा-2025 को लेकर सरायकेला पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि दो अपराधी राममडैया बस्ती के पास अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और दो अपराधी करण कुमार सिंह और टुनु लोहार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर तीन और अपराधी करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा को भी गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से एक राइफल और गोली बरामद की गयी. इसकी जानकारी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
इनका है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करण कुमार पर आदित्यपुर थाने में चोरी सहित अन्य मामलों में पहले से प्राथमिकी दर्ज है. टुनु लोहार पर भी मारपीट, जान मारने की नीयत से मारपीट करने के मामला दर्ज है. गिरफ्तार अंगद कुमार और गोपाल दास पर भी आदित्यपुर थाने में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन: रांची के इन 4 रेलवे स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा, इन पर है प्रतिबंध
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, थाना प्रभारी आदित्यपुर विनोद तिर्की,पुअनि कौशल कुमार,असलम अंसारी,विनोद टुडू, सुरेश राम, सुधाशु कुमार आरक्षी नितिश कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार शिवशंकर महतो एवं आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल छापेमारी में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में एसीबी का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते दो जूनियर इंजीनियर अरेस्ट
ये भी पढ़ें: रांची की केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
ये भी पढ़ें: झारखंड को ‘उड़ता पंजाब’ बनने से रोकें, सीयूजे के नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में डीएलएसए सचिव ने दिया ये मंत्र
ये भी पढ़ें: गुमला की सहिजना कोयल नदी में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, चौथी कक्षा में पढ़ता था प्रिंस

