Massive Fire Broke Out: ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो-रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. दमकल की गाड़ियों के आने तक आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगी थीं. दमकल वाहनों के घटनास्थल पर पहुंचने पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस दौरान आस-पास का इलाका धुआं-धुआं हो गया था. इस अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान है.
फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
ओरमांझी के कोयलारी इरबा स्थित केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार करीब 11.30 बजे अरिहंट इंटर प्राइजेज नामक केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गयी. इससे फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल वाहनों को लगाया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो इस फैक्ट्री में बिजली में कुछ खराबी थी, जिसे बनवाने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाया गया था. बिजली मिस्त्री ने जैसे ही स्विच से लाइन काटा, आग धधकने लगी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी.
ये भी पढ़ें: रांची में ईस्ट टेक 2025 का भव्य उद्घाटन, पहली बार झारखंड में हो रहा आयोजन, जानिए प्रदर्शनी में क्या होगा खास
गैरेज और गोदाम जलने से बच गए
दमकलकर्मियों की तत्परता से केमिकल फैक्ट्री के समीप स्थित नौशाद गैरेज, भारत गैस का गोदाम, इरबा बिजली सब स्टेशन और एक लोहा गोदाम को जलने से बचा लिया गया. हालांकि ढाई-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड में बनेगा विश्वस्तरीय मेडिको सिटी, बैंक ने दिये 2,800 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: झारखंड में कल से रेल रोको आंदोलन, पटरी पर उतरेगा कुड़मी समाज, थम सकती है ट्रेन की रफ्तार

