East Tech 2025: राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आज शुक्रवार को तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम (डिफेंस एक्सपो) शुरू हुआ. एक्सपो के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीडीएस अनिल चौहान, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई अन्य अतिथि शामिल हुए. राज्यपाल संतोष गंगवार समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर ईस्ट टेक 2025 का भव्य शुभारंभ किया.
इस्टर्न कमांड का चौथा आयोजन
ईस्ट टेक 2025 इंडियन आर्मी के इस्टर्न कमांड का चौथा आयोजन है. पहली बार इसका आयोजन झारखंड की धरती पर हो रहा है. सबसे पहले इसका आयोजन वर्ष 2022 में कोलकाता में हुआ था. इसके बाद 2023 में असम के गुवाहाटी में और पिछले वर्ष 2024 में कोलकाता में में आयोजन किया गया था. वहीं इस साल 2025 में ईस्ट टेक का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हुआ है.
ईस्ट टेक 2025 में डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स, डीआरडीओ, प्राइवेट डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और एकेडमिया लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट का प्रदर्शन होगा. रांची में पहली बार होने जा रहे इस आयोजन में सेना का व्यापक परिदृश्य प्रदर्शित किया जायेगा.
प्रदर्शनी में इन्हें किया जायेगा शामिल
- सामरिक संचार प्रणाली (Tactical Communication Systems)
- युद्धक्षेत्र गतिशीलता समाधान (Battlefield Mobility Solutions)
- सुरक्षा और उत्तरजीविता उपकरण (Protection and Survivability Equipment)
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-सक्षम अनुप्रयोग (Artificial Intelligence (AI)-enabled Applications)
- ड्रोन और काउंटर-ड्रोन प्रौद्योगिकियां (Drone and Counter-Drone Technologies)
- रोबोटिक्स और स्वायत्त प्रणालियां (Robotics and Autonomous Systems)
- उन्नत मारक क्षमता प्लेटफार्म (Advanced Firepower Platforms)
इसे भी पढ़ें
झारखंड में कल से रेल रोको आंदोलन, पटरी पर उतरेगा कुड़मी समाज, थम सकती है ट्रेन की रफ्तार
Good News: झारखंड में बनेगा विश्वस्तरीय मेडिको सिटी, बैंक ने दिये 2,800 करोड़ रुपये

