26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम चंपाई सोरेन बोले, देश की दिशा तय करेगा चुनाव, जुमलेबाजों को सिखाएं सबक, जून से 30 लाख परिवारों को मिलेगी फ्री बिजली

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 देश की दिशा तय करेगा. इसलिए जुमलेबाजों को सबक सिखाएं. उन्होंने कहा कि जून से 30 लाख गरीब परिवारों को फ्री बिजली दी जाएगी.

सरायकेला: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 देश की दिशा तय करेगा. झूठे आश्वासन पर वोट लेने व मुद्दों की राजनीति नहीं करनेवालों से सावधान रहें और चुनाव में उन्हें सबक जरूर सिखाएं. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन झारखंड की सभी 14 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि जून से 30 लाख गरीब परिवारों को फ्री में बिजली मिलेगी. वे राजनगर हाईस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री सिंहभूम संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे.

पूंजीपतियों के लिए काम करती है बीजेपी
सीएम चंपाई सोरेन ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में महंगाई के नाम पर केंद्र की सत्ता संभालने वाली भाजपा सिर्फ झूठ बोलना जानती है. उस समय गैस का कीमत 400 रुपए थी, तब महंगाई को लेकर हायतौबा मचाई गयी और कहा गया कि जनता के खाते में 15 लाख आयेंगे. प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी. जनता के अच्छे दिन आने की बात कही गयी, परंतु भाजपा का सभी घोषणा पत्र सिर्फ जुमलेबाजी साबित हुआ. एक भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ. भाजपा को बहुरुपिया करार देते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है. आज सब्जी से लेकर दाल तक में महंगाई चरम पर है. महंगाई नियंत्रण की बात कह सत्ता में आने वाली भाजपा पूंजीपतियों के चंगुल में फंस गयी है.

Also Read: पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगनेवाली बीजेपी पूंजीपतियों के लिए करती है राजनीति, बोकारो में बोले सीएम चंपाई सोरेन

जून से मिलेगी 30 लाख परिवारों को फ्री बिजली
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार भाषा-संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के तहत सरकार प्राइमरी स्कूलों में ओड़िया, बांग्ला सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू कराएगी. साथ ही जून माह से गरीबों को फ्री में बिजली मिलेगी. इससे तीस लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे.

डबल इंजन की सरकार ने गरीबों का निवाला छीना
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्ष 2019 के पहले डबल इंजन की सरकार ने राज्य के 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट किया. पांच हजार स्कूलों को बंद कराने का कार्य किया. इस कारण 2019 के चुनाव में जनता ने राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंका. झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनी. सीएम ने कहा कि झामुमो की सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को हरा कार्ड दिया. गांव के गरीब बच्चे पढ़-लिखकर शिक्षित हों, इसके लिए मॉडल स्कूल खोला गया. डबल इंजन की सरकार की सोच थी कि गांव के गरीब बच्चे पढ़ नही सकें, परंतु झामुमो की सरकार गरीब ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है. पहले गांव हो या शहर, प्रत्येक शहर-टोला में बुजुर्ग पेंशन नहीं मिलने की शिकायत करते थे, परंतु सरकार सर्वजन पेंशन योजना से सभी को पेंशन दे रही है.

स्थानीय नीति व ओबीसी आरक्षण को भाजपा ने रोका
सीएम ने कहा कि आदिवासी मूलवासी हित में झामुमो ने स्थानीय नीति व पिछड़ा आरक्षण नीति विधानसभा से पास कर राजभवन को भेजा था, परंतु केंद्र के भाजपा सरकार के इशारे पर राजभवन ने फाइल को आगे नहीं बढ़ाया, जिसके कारण वह लागू नहीं हो सका. सीएम ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों को धोखा देने का काम किया है. इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है.

पांच वर्ष बाद मौका मिला है सिखाएं सबक
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि यह चुनाव देश की दिशा को तय करेगा. इसलिए झूठा आश्वासन देने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. पांच वर्ष बाद मौका मिला है. इस बार जुलमेबाजों से सावधान रहने व उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. भाजपा झारखंड का इतिहास व भूगोल मिटाने की सोच रखती है. खुंट्टकट्टी कानून को शिथिल कर सारंडा जंगल को भी पूंजीपतियों को देने की सोच रख रही है. इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है.

आपस में लड़ाकर नफरत फैलाना चाहती है भाजपा
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आपस में लड़ाकर नफरत फैलाना चाहती हैं. इंडी गठबंधन आपसी सद्भाव लाना चाहता है. पीठ-पीछे छुरा घोंपने वालों को झारखंड की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करती है. यहां के लोग सीधे-साधे हैं. उन्होंने जोबा माझी के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की.

संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है चुनाव
सिंहभूम संसदीय सीट से झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा कि यह चुनाव संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. जल, जंगल, जमीन के साथ-साथ भाषा-संस्कृति व सामाजिक व्यवस्था को बचाये रखना है. इसलिए आपसी एकजुटता दिखाते हुए झामुमो के पक्ष में मतदान करना है. साथ ही जुमलेबाज पार्टी के झांसे में नहीं आना है.

पूंजीपतियों व जनता के बीच की है लड़ाई, रहें सावधान
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ जहां चंद पूंजीपति हैं, वही दूसरी तरफ आम जनता है. दस वर्षों में देश में महंगाई चरम पर है, जबकि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चलती है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जुमलेबाजी करने वाली पार्टी सिर्फ झूठ के बल पर वोट लेना जानती है. अब उनके झूठे वादे को जनता जान गयी है और इस बार उन्हें अपने वोट के माध्यम से जबाब देगी. कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि सानद आचार्य ने किया.

ये थे उपस्थित
झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य,हीरालाल सतपथी, गणेश चौधरी, गोपाल महतो, अमृत महतो,डोबरो देवगम, कपरा हांसदा के अलावे काफी संख्या में झामुमो नेता उपस्थति थे.

Also Read: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने चुनावी सभा में बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, जोबा माझी को विजयी बनाने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें