सरायकेला. सरायकेला में रविवार को अधिवक्ता परिषद् की जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक में अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता छत्रपति महतो ने किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र ने संगठन के गठन से लेकर विस्तार से जानकारी दी. इसके उद्देश्यों से अवगत कराया. राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत विद्यार्थी, कोषाध्यक्ष पवन पाण्डेय ने भी बैठक को संबोधित कर संगठन के उद्देश्यों को बताया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक, राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत विद्यार्थी, जिला प्रभारी हराधन प्रमाणिक, विधि महाविद्यालय प्रभारी डॉ मिथिलेश पांडेय उपस्थति थे.
परिषद की जिला इकाई गठित :
बैठक के बाद सरायकेला-खरसावां जिला इकाई का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष छत्रपति महतो, उपाध्यक्ष सह संगठन आयाम प्रमुख सुनील कुमार सिंहदेव, उपाध्यक्ष सह लिटिगेशन आयाम प्रमुख नायकी हेंब्रम, उपाध्यक्ष सह आउटरीच आयाम प्रमुख कुणाल रथ, महामंत्री अरुण कुमार सिंह, मंत्री व संगठन आयाम सह प्रमुख द्विजेन्द्र महतो, मंत्री व लिटिगेशन आयाम सह प्रमुख राकेश पति , मंत्री व आउटरीच आयाम सह प्रमुख श्रीमती सुमित्रा हाजरा, कोषाध्यक्ष प्रदीप तेन्दु रथ, महिला प्रमुख श्रीमती पार्वती तिवारी , महिला सह प्रमुख श्रीमती सुखमति हेस्सा, न्याय प्रवाह प्रमुख जयचंद कुंभकार व कार्यसमिति सदस्य में नलिनी कान्त महतो, सेफाली मंडल , रामधन महतो, क्षितिश ज्योतिषी व रिंकू सिन्हा को शामिल किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है