खरसावां
.खरसावां की मुरुप पंचायत स्थित हातिया गांव में गुरुवार को न्यू सनराइज क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. 32 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में साहेबगंज को हराकर बुलु बेताल क्लब विजेता बना. अतिथियों ने विजेता बुलु बेताल क्लब को 20 हजार, उप विजेता साहेबगंज को 15 हजार, सावन स्पोर्टिंग क्लब को 10 हजार रुपये व अन्य टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है. हेमंत सोरेन सरकार ने कई खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति दी है. खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. गागराई ने कहा कि वह भी खेल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. मौके पर उद्योग विभाग के विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, पंकज प्रधान, प्रकाश महतो, देवाशीष हांसदा, राम चंद्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र महतो, मनसा टुडू मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

