17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुतिन बने सांता, दुनिया के नेताओं को दिया ‘खास तोहफा’, PM मोदी को मिला स्टील्थ जेट, वीडियो हुआ वायरल

Putin Santa Gifts: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सांता क्लॉज बनकर दुनिया के नेताओं को खास तोहफे दिए. चीन, भारत, अमेरिका, तुर्की, यूक्रेन और नॉर्थ कोरिया के लिए प्रतीकात्मक संदेश वाले ये तोहफे रूस की विदेश नीति और ग्लोबल पॉलिटिक्स को दिखाते हैं. यह वीडियो मजेदार अंदाज के साथ-साथ अंदरूनी रणनीतिक समझ को भी दिखाता है.

Putin Santa Gifts: रूसी दूतावास, केन्या ने हाल ही में एक एआई वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सांता क्लॉज की पोशाक में दिखाया गया है. पुतिन क्रिसमस के पेड़ के पास जाते हैं और अलग-अलग देशों के नेताओं को प्रतीकात्मक गिफ्ट देते हैं. हर गिफ्ट रूस और उस देश के बीच रिश्तों का प्रतीक है. वीडियो की स्टाइल मजेदार है, लेकिन इसमें साफ तौर पर वैश्विक राजनीति के संदेश भी छिपे हैं.

वीडियो में चीन और रूस अमेरिकी डॉलर पर आर्थिक संबंध मजबूत कर रहे हैं

वीडियो में सबसे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए गिफ्ट दिखाया गया है. इसमें रूबल और युआन के ऑर्नामेंट्स पेड़ पर रखे जाते हैं और डॉलर के ऑर्नामेंट को गिरते और टूटते दिखाया गया है. इसका मतलब है कि रूस और चीन मिलकर अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने और अपने आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हाल के महीनों में रूबल दुनिया की मजबूत मुद्राओं में शामिल हो गया है. रूस के सेंट्रल बैंक के अनुसार, अब देश के निर्यात-आयात में आधे से ज्यादा लेन-देन रूबल में होता है और पश्चिमी मुद्राओं का इस्तेमाल कम हो गया है.

Putin Santa Gifts PM Modi in Hindi: रक्षा सहयोग और भारत के लिए लड़ाकू विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पुतिन ने सु-57 स्टील्थ लड़ाकू विमान की मिनिएचर कॉपी गिफ्ट की. यह भारत और रूस के लंबे समय से चल रहे रक्षा संबंधों को दर्शाता है. हाल ही में रूस ने सु-57 के लिए तकनीक हस्तांतरण की पेशकश की है, जिसमें इंजन, राडार सिस्टम और स्टील्थ तकनीक शामिल है. साथ ही भारत में इस विमान का निर्माण करने की संभावना भी बताई गई है.

अलास्का शांति सम्मेलन की याद

वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए पुतिन ने उनके और ट्रंप के अलास्का शांति सम्मेलन की तस्वीर गिफ्ट के रूप में दिखाई. इस बैठक में F-35 और B-2 स्टील्थ बमवर्षक की फ्लाईपासिंग भी हुई थी. हालांकि बैठक में यूक्रेन पर कोई ठोस समझौता नहीं हुआ. वहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक डीजे सेट भेंट में मिला, जो चालू होते ही बोल उठा, कोई युद्ध नहीं, सिर्फ शांति, हमेशा, हमेशा, हमेशा. यह अमेरिका के कैरिबियन में अपने सैन्य प्रभाव बढ़ाने की ओर संकेत है.

Putin Santa Gifts in Hindi: तुर्की को अक्कूयू नामक स्नो ग्लोब गिफ्ट किया

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगन के लिए पुतिन ने अक्कूयू नामक स्नो ग्लोब गिफ्ट किया. यह तुर्की का पहला परमाणु बिजली घर है, जिसे रूस की राज्य कंपनी रोसाटॉम बना रही है. हाल ही में रूस ने इस प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी है. अक्कूयू 2026 तक चालू होने की उम्मीद है. सबसे विवादित दृश्य में पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को हथकड़ी का गिफ्ट देते हैं और उन्हें सलाखों के पीछे दिखाया गया है. यह रूस की यूक्रेन युद्ध पर सख्त नीति का संकेत है. रूस पहले ही जेलेंस्की को ‘वांटेड’ घोषित कर चुका है, जिसे कीव ने प्रचार बताया.

उत्तर कोरिया को आभार और रणनीतिक निकटता

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के लिए पुतिन ने तलवार और रूस की तरफ से आभार लिखा नोट दिया. यह उनकी 2019 की मुलाकात की याद दिलाता है, जब दोनों नेताओं ने प्रतीकात्मक हथियारों का आदान-प्रदान किया था. रूस और उत्तर कोरिया ने उसके बाद राजनीतिक, सैन्य सहयोग और पश्चिमी प्रभाव के खिलाफ साझेदारी मजबूत की है.

क्रिसमस का उत्सव और सांस्कृतिक महत्व

वीडियो का अंत एक शहर के क्रिसमस सजावट और रोशनी के दृश्य से सजा होता है. रूस में क्रिसमस हर साल 7 जनवरी को मनाया जाता है. इसका कारण है कि रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च पुराने जूलियन कैलेंडर का पालन करता है. रूस में नए साल का दिन (1 जनवरी) क्रिसमस से ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. क्रिसमस से पहले 40 दिन का उपवास होता है और मुख्य जश्न 6 जनवरी की रात को शुरू होता है.

ये भी पढ़ें:

चीन ने बनाया कमाल का फाइटर प्लेन! रडार से ही खुद लेगा पावर, 6G से उड़ान होगी और तेज

मुर्गी परोसकर पहले प्रपोज, फिर जंगल में इजहार-ए-मोहब्बत! ड्रैगन के घर में ऐसे होती है शादी

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel