12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरफराज खान ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, Vijay Hazare Trophy में मचाया धमाल

Vijay Hazare Trophy: चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान शानदार फॉर्म में हैं. गोवा के खिलाफ एक मैच मे उन्होंने सबसे तेज लिस्ट शतक बना डाला और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सरफराज ने 56 गेंद पर शतक जड़ा, जबकि रोहित ने पिछले ही दिनों सिक्किम के खिलाफ 62 गेंद पर शतक जड़ा था.

Vijay Hazare Trophy: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को अपने सफेद गेंद क्रिकेट करियर में एक नई उम्मीद मिली है. एक नवंबर, 2024 के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई के लिए खेले गए चौथे दौर के मैचों में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने मात्र 75 गेंदों में 157 रन बनाकर मुंबई के लिए सबसे तेज लिस्ट-ए शतक का रिकॉर्ड बनाया. सरफराज ने महज 56 गेंदों में शतक पूरा करके रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हिटमैन रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड पिछले हफ्ते ही सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़कर बनाया था. रोहित ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए 94 गेंदों में 155 रन बनाए थे.

लाल गेंद में सरफराज ने गाड़ रखा है झंडा

अब गोवा के खिलाफ मुकाबले में सरफराज ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है, जबकि आज ज्यादातर नए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लाल गेंद क्रिकेट में सरफराज खान की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 63.15 है, जिसमें 16 शतक और उतने ही अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि सरफराज ने सबसे पहले टी20 क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. आरसीबी ने उन्हें 2015 में साइन किया था. उस समय 17 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे.

सरफराज को वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार

उनकी शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें जल्द ही प्रशंसकों का चहेता बना दिया. हालांकि, सफेद गेंद क्रिकेट में सब कुछ गड़बड़ हो गया, जहां उनका वजन उनके लिए परेशानी का सबब बना. फिटनेस के मामले में बदलाव के बाद, सरफराज ने तीनों फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा साबित कर दी है. हाल ही में, उन्होंने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बेहतरीन प्रदर्शन किया. 20 ओवर के फॉर्मेट में उन्होंने 65.80 की औसत और 203.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए. इसी प्रदर्शन की वजह से सरफराज को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रूप में आईपीएल टीम में जगह मिली.

50 ओवर फॉर्मेट में सरफराज का औसत 100 से ज्यादा

अब तक सरफराज ने 50 ओवर के टूर्नामेंट में 110.00 की औसत और 170 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं. सरफराज की तूफानी बल्लेबाजी देखकर उनकी प्रतिभा पर आश्चर्य होता है. नये साल की पूर्व संध्या पर उन्होंने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, 14 छक्के और 9 चौके लगाए और लगभग 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 50 ओवर के फॉर्मेट में ये आंकड़े अविश्वसनीय हैं. सरफराज और मुशीर खान व हार्दिक तोमोरे के अर्धशतकों की बदौलत मुंबई ने 444/8 का स्कोर बनाया, जो लिस्ट-ए में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए सबसे तेज शतक

  • सरफराज खान – 56 गेंद – गोवा के खिलाफ – 31 दिसंबर, 2025.
  • रोहित शर्मा – 62 गेंद – सिक्किम के खिलाफ – 24 दिसंबर, 2025.

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका

Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel