सरायकेला/जमशेदपुर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित विश्व ओडिशी इंटरनेशनल नृत्य फेस्टिवल 2025 में आदित्यपुर की ओडिशी नृत्यांगना डॉ. उषा और उनकी पुत्री अंशिका कुमारी ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी. दोनों ने मंच पर अपनी लय और भाव से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. फेस्टिवल में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ रूस, संयुक्त अरब अमीरात, ताइवान सहित लगभग आधा दर्जन देशों के कलाकारों ने भाग लिया. डॉ. उषा ने ‘बटु ओडिशी’ पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं उनकी पुत्री अंशिका ने ‘यमुना किनारे’ गीत पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सभागार में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रस्तुति समाप्त होने पर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. डॉ उषा जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन की धर्मपत्नी हैं. उनके गुरु ओमोनिश दास ने भी इस उपलब्धि पर दोनों को बधाई दी.
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है अंशिका:
अंशिका के पिता दिनेश रंजन ने बताया कि वह जमशेदपुर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा है. इससे पहले वह रांची, शांतिनिकेतन (कोलकाता) और सरायकेला छऊ महोत्सव में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं. डॉ. उषा को मिल चुके हैं कई सम्मान ओडिशी नृत्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. उषा को पूर्व में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें इंटरनेशनल नृत्य महोत्सव बेंगलुरु का पद्ममिनी अवार्ड, नृत्य रत्न अवार्ड, ओडिशा के पुरी का माहुरी अवार्ड और कोलकाता का गिरिधारी अवार्ड शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

