खरसावां.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह व एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने अधिकारियों के साथ आगामी एक जनवरी 2026 को खरसावां में आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन से लेकर श्रद्धांजलि देने व सभा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. विधायक दशरथ गागराई ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित श्रद्धांजलि सभा स्थल का भी मुआयना किया. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया. एक जनवरी 2026 को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, सांसद-विधायकों का आगमन प्रस्तावित है. इसके अलावे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से लोग भी यहां पहुंचेंगे. इस दौरान डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी कुमार जयवर्द्धन, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, एसडीपीओ समीर सवैया, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश प्रदीप उरांव, थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिप सदस्य सावित्री बानरा आदि उपस्थित रहे.शहीद सिंगराय बोदरा के परिजनों को सम्मानित किया
खरसावां.
विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को खरसावां प्रखंड की तेलायडीह पंचायत स्थित महादेवबूटा में शहीद सिंगराय बोदरा स्मारक का उद्घाटन किया. विधायक गागराई ने कहा कि 1 जनवरी 1948 को हुए खरसावां गोलीकांड में सिंगराय बोदरा शहीद हुए थे. उनकी स्मृति में यह स्मारक विधायक निधि से निर्मित किया गया है. राज्य सरकार शहीदों को चिह्नित कर उन्हें सम्मान देने के प्रति गंभीर और संवेदनशील है. खरसावां गोलीकांड के सभी शहीदों की पहचान के लिए सरकारी स्तर पर पहल की जा रही है. शीघ्र ही उच्च स्तरीय न्यायिक जांच आयोग के गठन की उम्मीद है. इस अवसर पर विधायक ने शहीद सिंगराय बोदरा के पुत्र नंदू बोदरा सहित परिवार के सदस्यों को परंपरागत रूप से धोती-साड़ी भेंट कर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बासंती गागराई, अर्जुन गोप,ा सीनी गागराई, रानी हेंब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, सुकरा महतो, सनगी हेंब्रम, धनु मुखी, केदार प्रधान, रंगबाज बेहरा, सरिता हांसदा, कुनी बोदरा, यमुना तांती, ज्योत्सना नायक, दशरथ महतो, यशवंत प्रधान, हीरालाल बोदरा, राजेन हाईबुरू, दीपक महतो, राजेश दलबेहरा, गोलाराम गागराई, पवित्र प्रधान, लक्ष्मण प्रधान सहित शहीद परिवार के लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

