बाइक स्टैंड, कंट्रोल रूम, ड्रॉप गेट व सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये
खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डीसी नितिश कुमार सिंह और एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार शाम अधिकारियों के साथ खरसावां शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने शहीद पार्क का भ्रमण कर अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली. पार्क परिसर में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा हो चुका है. रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण कार्य भी संपन्न कर लिया गया है. फाउंटेन को चालू कर दिया गया है और पार्क की सुंदरता देखते ही बन रही है. अधिकारी दल ने पार्क के बाहर चल रहे सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बाइक स्टैंड, कंट्रोल रूम, ड्रॉप गेट और सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये. विधायक ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित श्रद्धांजलि सभा स्थल का भी निरीक्षण किया. विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एडीसी कुमार जयवर्धन, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, एसडीपीओ समीर सवैया, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश प्रदीप उरांव और थाना प्रभारी गौरव कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.मालूम हो कि आगामी 1 जनवरी खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

