खरसावां
. खूंटपानी के पुरुनिया में स्व. शिवचरण होनहागा स्मारक समिति की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फाइनल में रांगा स्पोर्टिंग क्लब ने बोदरा फुटबॉल क्लब को हराया. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने विजेता रांगा स्पोर्टिंग क्लब को 60 हजार, उपविजेता बोदरा फुटबॉल क्लब को 40 हजार व तीसरे मनोज फुटबॉल क्लब, पुसोलोटा को 20 हजार नकद पुरस्कार के रूप में दिया. इससे पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया.40 वर्ष से अधिक उम्र की फुटबॉल में आदित्यपुर बना विजेता :
40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के बीच आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में आदित्यपुर फुटबॉल क्लब विजेता बना. फाइनल मैच में आदित्यपुर फुटबॉल क्लब ने गम्हरिया ‘बी’ टीम को हराया. विधायक दशरथ गागराई ने विजेता आदित्यपुर फुटबॉल क्लब को 20 हजार, उपविजेता गम्हरिया ‘बी’ को 14 हजार और तीसरे व चौथे स्थान पर रहे जिला स्कूल क्लब तथा गम्हरिया ‘ए’ को पांच-पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप वितरित किया.खेल व खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकता : दशरथ
इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है. इस तरह के आयोजनों में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया. कहा कि खेल और खिलाड़ियों का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. विधायक ने बताया कि वे राज्य सरकार के साथ-साथ निजी स्तर पर भी खेल के विकास के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना रहे हैं. खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर खेलना चाहिए, सफलता निश्चित मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

