18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ईचागढ़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ सिल्ली के युवक को पुलिस ने दबोचा

ईचागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई शराब तस्करों पर कसा शिकंजा 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

चौका. ईचागढ़ पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में रांची के सिल्ली थाना अंतर्गत अजयगढ़ निवासी बुधराम माहली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि बीते शनिवार को एसपी को सूचना मिली कि रांगामाटी सिल्ली सड़क मार्ग पर शराब की अवैध तस्करी की जा रही है. छापेमारी दल का गठन रुगड़ी बाजार के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ा. स्कूटी की तलाशी के दौरान मेकडॉवेल कंपनी का 180 एमएल का 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 375 एमएल का 6 बोतल अंग्रेजी शराब, आइकोनिक व्हाइट कंपनी का 180 एमएल का 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 375 एमएल का 6 बोतल अंग्रेजी शराब तथा मेकडॉवेल कंपनी का 180 एमएल का कुल 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. स्कूटी (जेएच-01 एफए-1694) को जब्त किया गया है.

जिले में नौ भट्ठियां ध्वस्त, 890 किलो जावा-महुआ नष्ट किया

दुर्गापूजा को लेकर पूरे जिले में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान चांडिल थाना, खरसावां थाना, नीमडीह थाना व कुचाई थाना के कुल नौ महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. साथ ही कुल 890 किलो ग्राम जावा महुवा को विनष्ट किया गया है. वहीं, अवैध महुआ शराब भट्ठी के संचालकों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

नीमडीह में तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त, 300 किलो जावा-महुआ नष्ट

दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर रविवार को नीमडीह थानांतर्गत अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम जुगिलोंग के किनारे स्थित तीन महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. साथ ही करीब 300 किलो ग्राम जावा महुआ नष्ट किया. वहीं, पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की भट्ठी के संचालक का पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel