21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा से पहले झारखंड पुलिस का बड़ा अभियान, नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Action Against Illicit Liquor: दुर्गा पूजा से पहले झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस की छापेमारी में पता चला है कि चांडिल के नीमडीह में एक नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है. यहां बनी शराब की आसपास के इलाकों में सप्लाई हो रही है. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Action Against Illicit Liquor| चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप : दुर्गा पूजा से पहले नशे के कारोबार के खिलाफ झारखंड पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के तेतलो में पुलिस ने छापेमारी कर 1500 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की हैं. पुलिस ने अशोक गोप के घर पर छापेमारी की, तो घर से बाहर दरवाजे पर खड़े एक टेंपो (ऑटो) में भारी मात्रा में लोड नकली अंग्रेजी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया.

एसडीपीओ अरविंद कुमार ने दी जानकारी

बुधवार को इस संबंध में नीमडीह थाना परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार विन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए पूरे जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है.

भादूडीह और हलुदबनी से 1-1 को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तेतलो में अशोक गोप के घर पर अवैध नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार हो रहा है. इसके बाद छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई की गयी. अशोक गोप के घर के दरवाजे पर खड़े टेंपो में भारी मात्रा में लोड नकली अंग्रेजी शराब के साथ चांडिल के भादूडीह गांव निवासी निरंजन गोराई और जमशेदपुर के परसुडीह थाना के हलुदबनी निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घर के अंदर से नकली शराब बनाने के सामान मिले

घर के अंदर से अंग्रेजी शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाली स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, बोतल के ढक्कन और अन्य सामान भी बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के त्योहार में शराब की भारी मांग को देखते हुए यहां नकली शराब का मिनी फैक्ट्री लगायी गयी है. इस टेंपो के जरिये इस नकली शराब को नीमडीह और चांडिल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Action Against Illicit Liquor: शराब के ब्रांड और बोतल की संख्या

अवैध रूप से चल रही मिनी शराब फैक्ट्री से पुलिस ने कई ब्रांड की शराब बरामद की है. उसका विवरण इस प्रकार है.

ब्रांड का नाममात्राबोतल की संख्या
मैकडॉवल्स नंबर वन लग्जरी375 एमएल112 बोतल
मैकडॉवल्स नंबर वन लग्जरी180 एमएल125 बोतल
आईकॉनिक व्हाइट375 एमएल61 बोतल
आईकॉनिक व्हाइट180 एमएल160 बोतल

टेंपो, ड्रम समेत ये चीजें भी हुईं बरामद

बजाज मैक्सिमो टेंपो, ड्रम, शराब के बोतल पर चिपकाने वाला किंग गोल्ड ड्रीम गर्ल, रॉयल चैलेंजर्स, मैकडॉवल्स नंबर 1 लग्जरी के स्टिकर, किंग गोल्ड एवं आईकॉनिक व्हाइट लिखी अंग्रेजी शराब के ढक्कन करीब 100 पीस, शराब के बोतल पर चिपकाने वाले स्टिकर. स्टिकर पर झारखंड सरकार का लोगो और क्यूआर कोड भी बना हुआ है. ड्रम, गैलन, प्लास्टिक की बाल्टी, शराब छानने वाले कपड़े भी बरामद किये गये हैं.

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा करने वाले छापेमारी दल में थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, केशनाथ प्रसाद, दशरथ हेम्ब्रम, पंकज कुमार शुक्ला, टुना प्रसाद सिंह, बलराम महतो, आशीष पोद्दार व अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

भुरकुंडा में अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा कुख्यात अपराधी सुनील धोबी पतरातू से गिरफ्तार

झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के तालाब में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर, 5 क्विंटल मछलियां मरीं

Modi @75: राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई

हजारीबाग, गोड्डा समेत झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel