22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुरकुंडा में अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा कुख्यात अपराधी सुनील धोबी पतरातू से गिरफ्तार

Crime News Ramgarh: रामगढ़ जिले के पतरातू और भुरकुंडा इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले सुनील धोबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पलामू जिले के चैनपुर थाना में भी उसके विरुद्ध केस दर्ज हैं. रामगढ़ के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सुनील धोबी भुरकुंडा और पतरातू में अपराध को अंजाम देने वाला है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

Crime News Ramgarh| पतरातू (रामगढ़), अजय कुमार : रामगढ़ जिले के भुरकंडा में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी सुनील धोबी को पतरातू से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे पतरातू पुलिस की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय अपराधी सुनील धोबी को पुलिस को तलाश थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि वह पतरातू और भुरकुंडा क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई धोबी की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली थी कि भुरकुंडा थाना कांड संख्या-70/22 तथा पलामू (चैनपुर) थाना कांड संख्या-03/25 का वांछित अभियुक्त सुनील धोबी पतरातू और भुरकुंडा क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना सत्यापित करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 सितंबर को पतरातू क्षेत्र से अभियुक्त को धर दबोचा.

सुनील धोबी का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सुनील धोबी (पिता कैलाश रजक, सा जयनगर थाना पतरातू) पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2007 से अब तक उस पर हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट, मारपीट, आगजनी, आर्म्स एक्ट के तहत करीब एक दर्जन कांड दर्ज हैं. पतरातू थाना, भुरकुंडा ओपी, बरकाकाना और पलामू (चैनपुर) थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ कई मुकदमे लंबित हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Ramgarh: कई बार जेल जा चुका है धोबी

पुलिस ने बताया कि धोबी कई बार जेल जा चुका है. हाल में भी रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में वांछित था. गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी पतरातू पुलिस अवर निरीक्षक शिवलाल गुप्ता, ओपी प्रभारी भुरकुंडा पुलिस अवर निरीक्षक निर्भय कुमार गुप्ता, आरक्षी शेर अली सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

सुनील की गिरफ्तारी से अपराध पर लगेगा अंकुश – पुलिस

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. इसके गिरोह और नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासा होने की संभावना है. पुलिस का मानना है कि सुनील धोबी की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की कई घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के तालाब में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर, 5 क्विंटल मछलियां मरीं

Modi @75: राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई

हजारीबाग, गोड्डा समेत झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Modi@75: अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया अलग झारखंड, राज्य को ऐसे गढ़ रहे पीएम नरेंद्र मोदी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel