Advertisement
महिला की मिली लाश
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम में मंगलवार को पुलिस ने एक महिला की लाश बरामद की. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में थाना प्रभारी आर होनहागा ने बताया कि पातकुम गांव के समीप एक कुंआ में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग […]
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम में मंगलवार को पुलिस ने एक महिला की लाश बरामद की. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में थाना प्रभारी आर होनहागा ने बताया कि पातकुम गांव के समीप एक कुंआ में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से लाश को कुंआ से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी.
उन्होंने बताया कि लाश को देखने से प्रतीत होता है कि महिला की मौत करीब चार-पांच दिन पहले हुई है. पुलिस को लाश सड़ी गली अवस्था में मिली है. मृतका सलवार सूट और सेंडिल के साथ मौजा पहनी हुई है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया है. ईचागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अन्यत्र हत्या कर शक छिपाने के लिए शव को कुंआ मेें फेंका गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement