21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन प्रथा उत्मूलन के लिए बनेगी डॉक्यूमेंट्री

खरसावां : अंध विश्वास, डायन प्रथा तथा नशा उन्मूलन के लिये टीएसआरडीएस के सहयोग से कुचाई के ग्रामीणों क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट्री बनाया जायेगा. डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए कुचाई के सुदूरवर्ती 11 गावों में लोकेशन का चयन किया गया है. डॉक्यूमेंट्री में अंध विश्वास के कारण डायन के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने व […]

खरसावां : अंध विश्वास, डायन प्रथा तथा नशा उन्मूलन के लिये टीएसआरडीएस के सहयोग से कुचाई के ग्रामीणों क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट्री बनाया जायेगा. डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए कुचाई के सुदूरवर्ती 11 गावों में लोकेशन का चयन किया गया है. डॉक्यूमेंट्री में अंध विश्वास के कारण डायन के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने व गुणी ओझा के चक्कर में जान गवाने पर विशेष फॉकस कर लोगों को जागरुक किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां (कुचाई) के सहायक शिक्षक तरुण कुमार सिंह ने बताया कि अंध विश्वास के कारण महिलाओं को प्रताड़ित करने की खबरें आती रहती है.
पिछले 31 अक्तूबर को डायन के नाम पर अंध विश्वास के कारण कुचाई के सिगदा गांव में चार लोगों की हत्या हो गयी. लोगों में जारुकता फैलाया जायेगा कि डायन नाम सिर्फ मन का भ्रम और अंध विश्वास है. शिक्षक तरुण कुमार ने सिंह ने बताया कि इस संबंध में टीएसआरडीएस के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो चुकी है.
आदिवासियों के उत्थान पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन: उत्क्रमिक उच्च विद्यालय, अरुवां के प्रांगण में एक सादा कार्यक्रम आयोजित कर सुनंदा भट्ट द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री डेव यू सीन दॉ अराना तथा प्रो जयशंकर तथा अंजली द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री कहंकार अहंकार वृत चित्र भी प्रदर्शित किया गया.
इन दोनों डॉक्यूमेंट्री में मुख्य रुप से महाराष्ट्र व गुजरात के सीमा पर बसने वाले आदिवासी समुदाय कैसे अपने समस्याओं से लड़ कर अपने गांव को आदर्श गांव के रुप में स्थापित किये, इसे विस्तार पूर्वक डॉक्यूमेंट्री में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. मौके पर प्राचार्य किसुन मुर्मू और टीएसआरडीएस के कुमार गौरव उपस्थित थे. मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें