Advertisement
अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई पूर्ण सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों तथा दूसरे चरण के लिए दो प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. प्रत्याशियों ने आइटीडीए के निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई पूर्ण
सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों तथा दूसरे चरण के लिए दो प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. प्रत्याशियों ने आइटीडीए के निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार के कार्यालय में बने नामांकन कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया.
पहले चरण में जिला के चांडिल अनमुंडल के सात जिला परिषद सीटों पर चुनाव है जबकि दूसरे चरण में छह जिला परिषद के सीटों के लिए चुनाव होना है. प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावक के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
पहले चरण में ईचागढ़ के दो, नीमडीह के एक, कुकडू प्रखंड के एक व चांडिल प्रखंड के तीन सीटों पर चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण के लिए गम्हरिया प्रखंड के तीन व राजनगर प्रखंड के तीन सीटों पर नामांकन होना है.
पहले चरण में कुल 75 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पहले चरण में चांडिल अनुमंडल के सात जिला परिषद सीटों में होने वाले चुनाव में 75 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि पहले चरण में ईचागढ के दो, चांडिल के तीन, नीमडीह के एक व कुकडू प्रखंड के एक सीटों के लिए चुनाव होगा.
दूसरे चरण में 16 नामांकन पत्र बिके: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए अंतिम दिन जिला परिषद सीट के लिए एक पर्चा बिका. जबकि दूसरे चरण के लिए 16 नामांकन पत्र की बिक्री हुई.
इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि पहले चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर थी. अंतिम दिन एक नामांकन पत्र की ब्रिकी हुई . जबकि दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 16 नामांकन पत्र की ब्रिकी हुई.
पंचायत समिति के लिए 48 नामांकन पत्र बिके: पंचायत समिति सदस्य के लिए स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये नामांकन कक्ष में 48 नामांकन पत्र की बिक्री हुई. जिसमें से राजनगर प्रखंड से 29 व गम्हरिया प्रखंड से 19 नामांकन पत्र की बिक्री हुई. यह जानकारी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार ने दी.
किसने क्या कहा
राजनगर प्रखंड के भाग संख्या अठारह से नामांकन करने के पश्चात जिला परिषद प्रत्याशी कार्त्तिक ज्योतिषी ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना लक्ष्य है. क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य जैसे मुलभुत समस्याओं को दूर करते हुए सभी जरुरत मंद लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेशन दिलाते हुए गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले सभी लोगों को सरकारी सुविधाएं दिलाना पहली प्राथमिकता होगी.
कार्त्तिक ज्योतिषी
राजनगर प्रखंड के भाग संख्या अठारह से जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के पश्चात आजसू समर्थित उम्मीदवार प्रकाश महतो ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता होगी.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी जैसी मुलभुत समस्याओं का समाधान करते हुए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को दिलाना है.
प्रकाश महतो
चांडिल भाग सात के उम्मीदवार लखीन्द्र नाथ किस्कू ने कहा कि विकास के मुद्दा को लेकर चुनावी मैदान में आया हूं और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर समाज के आंतिम पक्ति में बैठे लोगों का विकास करना पहली प्राथमिकता रहेगी.
लखीन्द्र नाथ किस्कू
चांडिल भाग सात से जिला परिषद सीट से निवर्त्तमान जिप सदस्य माधव सिंह मानकी ने कहा कि विगत पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास किया है अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करना पहली प्राथमिकता रहेगी.
माधव सिंह मानकी
ईचागढ़ भाग दो से नामांकन के पश्चात उम्मीदवार रिझु मांझीयान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पानी जैसी मुलभुत समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके.
रिझु मांझीयान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement