संवाददाता ,खरसावां : जिले के सभी नौ प्रखंडों में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया जायेगा. पहले प्रखंड स्तर पर समिति का गठन होगा. इसके पश्चात ग्राम स्तर पर किया जायेगा. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि जल्द ही प्रखंड स्तरीय समिति का गठन कर लिया जायेगा. इसके पश्चात गांवों में समिति का गठन किया जायेगा. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने आंगनवाड़ी सेविकाओं संग बैठक कर ग्राम बाल संरक्षण समिति के गठन के संदर्भ में जानकारी दी. मौके पर बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थीं. बैठक में बाल संरक्षण समिति के दायित्व, अधिकार एंव गठन की प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण समिति बच्चों की सुरक्षा एंव संरक्षण संबंधी विषयों पर कार्य करेगी. समिति यह सुनिश्चित करेगी कि ग्राम स्तर पर बाल श्रम, बाल यौन शोषण, पलायन, ट्रैफिकिंग, मानव व्यापार, बाल विवाह जैसी कुप्रथा न हो. इसके लिये समय-समय पर समिति जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगी. इस तरह की घटनाओं के संज्ञान में आने पर समिति जिला बाल संरक्षण संस्था को सूचना देगी. शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल के बाहर रह रहे बच्चों का दाखिला स्कूल में करायेगी. समिति गांव से पलायन करने वाले लोगों का पंचायत द्वारा निबंधन का प्रयास करेगी. समिति सतर्क करते हुए गांव में आने वाले बाहरी व्यक्ति, ठेकेदार, एजेंसी आदि पर निगरानी रखेगी, जिससे यह सुनिश्चित हो कि गांव के सभी बच्चों का पलायन या मानव व्यापार न हो.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रखंड व ग्राम स्तर पर गठन होगा बाल संरक्षण समिति
संवाददाता ,खरसावां : जिले के सभी नौ प्रखंडों में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया जायेगा. पहले प्रखंड स्तर पर समिति का गठन होगा. इसके पश्चात ग्राम स्तर पर किया जायेगा. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि जल्द ही प्रखंड स्तरीय समिति का गठन कर लिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement