18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट में उउवि हुदू प्रथम

फोटो7एसकेएल7 रिपोर्ट प्रस्तुत करते बीपीओसरायकेला : स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को सरायकेला प्रखंड के 188 विद्यालयों के सामाजिक अंकेक्षण का रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. संकुल साधन सेवियों द्वारा समर्पित अंकेक्षण रिपोर्ट के अनुसार उउवि सिंद्री संकुल के उउवि हुदू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि इसी संकुल के एनपीएस रांगामाटीया को द्वितीय तथा […]

फोटो7एसकेएल7 रिपोर्ट प्रस्तुत करते बीपीओसरायकेला : स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को सरायकेला प्रखंड के 188 विद्यालयों के सामाजिक अंकेक्षण का रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. संकुल साधन सेवियों द्वारा समर्पित अंकेक्षण रिपोर्ट के अनुसार उउवि सिंद्री संकुल के उउवि हुदू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि इसी संकुल के एनपीएस रांगामाटीया को द्वितीय तथा उउवि पाठानमारा संकुल के मवि पापड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत व कीतेन सोरेन ने कहा कि प्रखंड के पांच विद्यालयों को 81 व उससे अधिक प्वाइंट मिले हैं, जबकि 113 विद्यालयों को 61 से 80 के बीच प्वाइंट मिले हैं तथा 70 विद्यालयों को 60 से कम प्वाइंट मिले है. सूची में प्रखंड के सभी उउवि, मवि, उमवि, प्रावि व एनपीएस शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें