सरायकेला. जिला में स्थापित कंपनियों द्वारा निकले अपशिष्ट फलाई ऐश को जहां तहां फेंकने व प्रदूषण फैलाने वाले कंपनियों पर कार्रवाई होगी. जिला समाहरणालय में आयोजित माइनिंग टास्क फोर्स कि बैठक में उपायुक्त चंद्रशेखर ने उक्त निर्देश दिये. बैठक में उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन पर अविलंब अंकुश लगाने व छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि जिला के लगभग सभी बालू घाट की नीलामी हो चुकी है.
इससे करोड़ों का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि चांडिल में अवैध खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर केस दर्ज किया गया है. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के पदाधिकारियों को आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के कंपनियों द्वारा जहां-तहां फ्लाई ऐश गिराये जाने को लेकर इस पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया गया ताकि प्रदूषण नहीं फैले. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा,डीटीओ नीलम लता के अलावा अन्य उपस्थित थे.