Advertisement
अनुशासन व लक्ष्य के साथ खेले : मुंडा
सरायकेला : खेल के क्षेत्र में सरायकेला खरसावां में काफी संभावनाएं हैं. यहां की भूमि काफी उर्वर है, बस खेल प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है. उक्त बातें बिरसा स्टेडियम में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कही. उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां ने खेल के […]
सरायकेला : खेल के क्षेत्र में सरायकेला खरसावां में काफी संभावनाएं हैं. यहां की भूमि काफी उर्वर है, बस खेल प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है. उक्त बातें बिरसा स्टेडियम में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कही. उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां ने खेल के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किया है और समय के साथ क्षेत्र आगे बढ़ रही है.
श्री मुंडा ने कहा कि जिला के कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संबंध में उन्होंने कहा की डीएसए द्वारा काफी सरल व सस्ते तरीके से खेल का आयोजन करती है. साथ ही खिलाड़ियों को मंच भी उपलब्ध कराती है. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन व लक्ष्य के साथ खेलने की बातें कही.
उन्होंने कहा कि खेल को सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं खेले अपितु भविष्य निर्माण के लिए खेले. समारोह में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने स्टेडियम के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी. मौके पर विधायक साधुचरण महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिला महामंत्री गणोश महाली, अंजन प्रधान, निर्मल आचार्य, एसडीओ संजीव कुमार बेसरा,मो दिलदार, पिनाकी रंजन के अलावे कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement