Advertisement
ब्लू हाउस ने खिताब पर जमाया कब्जा
सीनी : सीनी सेरसा ग्राउंड में द पू रेलवे इंटर कॉलेज सीनी द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी चक्र धरपुर ने मशाल जलाकर की. उसके बाद विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर रेस में प्रथम […]
सीनी : सीनी सेरसा ग्राउंड में द पू रेलवे इंटर कॉलेज सीनी द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी चक्र धरपुर ने मशाल जलाकर की.
उसके बाद विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर रेस में प्रथम शिल्पा साहू, द्वितीय आरती नायक व तृतीय सरिता महतो रही. लंबी कूद में प्रथम आरती नायक, द्वितीय ललिता महतो व तृतीयफूलमनी सरदार रही. ऊंची कूद में प्रथम रमेश, द्वितीय जितेन कैबर्त एवं तृतीय निताई माझी रहे. 100 मीटर रेस में प्रथम रमेश उरांव, द्वितीय जितेन कैबर्त व तृतीय कुनाल पाल रहे.
चॉकलेट रेस में प्रथम बेली गोराई, द्वितीय कंचन महतो व तृतीय सुनीता गोराई रहे. मेढक रेस में प्रथम बेली गोराई, द्वितीय सुनीता गोराई व तृतीय रिया सरदार रही. 50 मीटर दौड़ में प्रथम शिव शंकर महतो, द्वितीय राकेश महतो व तृतीय रितेश उरांव रहे. प्रतियोगिता में विजेता ट्रॉफी का पुरस्कार ब्लू हाउस को मिला जबकि उपविजेता येल्लो हाउस रही. विजेताओं खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डीएन दिग्गी, सिनी आरपीएफ ओसी आरवी सिंह, अशोक कुमार भट्टाचार्य एवं रेलवे इंटर कॉलेज की प्राचार्या आर टोप्पो द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement