30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नियुक्ति में 1984 के पूर्व की बिहार मॉडल लागू हो : कडि़या मुंडा

/र2 केएसएन 16 : डीसी व डीडीसी के साथ परिसदन में सांसद कडि़या मुंडासंवाददाताखरसावां : सांसद कडि़या मुंडा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्होंने सुझाव दिया है कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सरकारी नौकरी की नियुक्ति में 1984 के पूर्व वाली बिहार मॉडल लागू किया जाये. उन्होंने कहा […]

/र2 केएसएन 16 : डीसी व डीडीसी के साथ परिसदन में सांसद कडि़या मुंडासंवाददाताखरसावां : सांसद कडि़या मुंडा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्होंने सुझाव दिया है कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सरकारी नौकरी की नियुक्ति में 1984 के पूर्व वाली बिहार मॉडल लागू किया जाये. उन्होंने कहा कि इससे जिला स्तर पर ही डीसी की अध्यक्षता वाली समिति तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति करेगी. सांसद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने पुलिस बहाली के संदर्भ में बताया कि झारखंड में मुख्य रूप से आदिवासियों में देखा जाता है कि उनकी ऊंचाई व चौड़ाई कम रहती है, जिस कारण उन्हें नियुक्ति में छांट दिया जाता है. सांसद ने सीएम को सलाह दी है कि पुलिस की नियुक्ति में ऊंचाई व लंबाई को कम कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि हमने सुझाव दिया है, लागू करना और नहीं करना सीएम का काम है. सांसद ने कहा कि जिला में निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक करीब एक साल बाद होगी. पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश व बैठक में लिये गये निर्णय पर कितना अमल किया गया, उसकी भी समीक्षा की जायेगी. सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वे पूरी तरह से सचेत है. मंत्री मंडल विस्तार में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है. जल्द ही मंत्री मंडल का विस्तार होगा. परिसदन में सांसद से डीसी चद्रशेखर व डीडीसी रेमंड केरकेट्टा ने भी भेंट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें