सरायकेला : राजनगर चाईबासा मुख्य मार्ग (एएच 220) के रघुनाथपुर गांव के पास खड़ी ट्रेलर में एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटे समेत कार में सवार परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी.
चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत्तकों में जमशेदपुर बिरसा नगर जोन नंबर छह निवासी राहुल कुमार 33 वर्ष व मां उषा देवी 55 वर्ष एवं फुआ प्यारी देवी 65 वर्ष के रूप से किया गया है. घटना सोमवार रात्री दस बजे के आसपास की बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिरसानगर( जमशेदपुर) जोन नम्बर छह निवासी राहुल कुमार उनकी मां उषा देवी एवं उनकी फुआ प्यारी देवी एवं चालक उमलेन सोरेन ने कार (संख्या जेएच 05 सी एच 3494) से चाईबासा बेटी को छोड़ने के लिए गये हुए थे और वापस जमशेदपुर लौट रहे थे.
जमशेदपुर लौटने के क्रम में जैसे ही रघुनाथपुर गांव के पास पहुंचे तो खड़ी टेलर (संख्या एनएल 01 जी 2055) को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतना जोरदार था कि कार में सवार राहुल कुमार, उषा देवी, प्यारी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक उमलेन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना पर राजनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल उमलेन को इलाज हेतू सामुदायिक भवन पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम भेज दिया.
घटना के पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम हाउस सरायकेला ले आया, जहां से पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.