खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां के कुचाई में जन चौपाल लगायी. बिरसा स्टेडियम में आयोजित जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां में बंद पड़ी अभिजीत स्टील प्लांट को किसी दूसरी कंपनी के जरिये टेकओवर कर चालू कराने का प्रयास होगा. अगर कंपनी चालू नहीं हो सकी, तो रैयतों की जमीन वापस लौटा दी जायेगी.
नक्सलियों को लेकर मुख्यमंत्री ने मंच से आह्वान किया कि समाज के भटके हुए लोग सरकार की सेरेंडर पॉलिसी का लाभ उठा कर मुख्यधारा से जुड़ें. बंदूक से व्यवस्था परिवर्तन संभव नहीं है.
कुचाई में खुलेगा गारमेंट ट्रेनिंग सेंटर: मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में बड़े पैमाने पर कपड़े बनाने की फैक्ट्रियां खुलने जा रही हैं. इन फैक्ट्रियों में युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. इसके लिये कुचाई में गारमेंट ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा.