सरायकेला : गम्हरिया के मुडिया गांव स्थित स्टील स्ट्रीप्स कंपनी में ठेका मजदूर राजा महतो (40) की हाइड्रा की चपेट में आकर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. जानकारी के मुताबिक, राजा महतो नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था. इसी दौरान कंपनी के अंदर हाइड्रा से दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. राजा नरायणपुर पंचायत के विजय गांव का रहने वाला था. घटना के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष विजय महतो समेत कई लोग कंपनी पहुंचे. उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही व सुरक्षा का उपाय नहीं करने का आरोप लगाया. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हाइड्रा को जब्त कर लिया गया है.