सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के कुकड़ू हाट (तिरुलडीह) में दिनदहाड़े पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करने का आरोपी नक्सली आमलगीर आलम उर्फ नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे रविवार को जेल भेज दिया गया.वह महाराजा प्रमाणिक, अनल व अमीत के साथ योजना बनाने में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी 27 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गलसी थाना क्षेत्र (बर्द्धमान) से की गयी. वह बांधडीह के गुदड़ीटोला (ईचागढ़) का रहनेवाला है.
Advertisement
पांच पुलिसकर्मियों का हत्यारोपी आलमगीर बर्द्धमान से गिरफ्तार
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के कुकड़ू हाट (तिरुलडीह) में दिनदहाड़े पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करने का आरोपी नक्सली आमलगीर आलम उर्फ नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे रविवार को जेल भेज दिया गया.वह महाराजा प्रमाणिक, अनल व अमीत के साथ योजना बनाने में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी 27 जुलाई को पश्चिम बंगाल के […]
आलमगीर महाराज प्रमाणिक व अनल दस्ता का सक्रिय सदस्य है. यह जानकारी सरायकेला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी एस कार्तिक ने दी. उन्होंने बताया, सूचना मिल रही थी कि कुकड़ू हाट की घटना का आरोपी नक्सली आलमगीर आलम पश्चिम बंगाल में छिपा है. इसके बाद पुलिस टीम बंगाल गयी और उसे गिरफ्तार कर सरायकेला लायी. उसके पास से स्मार्टफोन बरामद किया गया है.
लेंगडीह के जंगल में छिपा रखा था बाइक. आलमगीर ने बताया, घटना के बाद सिदडीह के लेंगडीह जंगल में घटना में प्रयुक्त बाइक को छिपा रखा था. दूसरे दिन अपने सहयोगियों के साथ उक्त बाइक को बाहर निकाला था. घटना के बाद नक्सली महाराजा प्रमाणिक लेंगडीह के जंगल में ही छिपा था. आलमगीर ने अपने घर से पानी ला कर उसे पिलाया था.
सात बाइक से हाट पहुंचे, हर बाइक पर तीन-तीन नक्सली थे सवार. एसपी एस कार्तिक ने बताया, घटना को अंजाम देने से पहले रमेश उर्फ अनल ने कुछ दिनों तक कुकड़ू हाट में पुलिस की गतिविधियों की रेकी करवायी थी. एसपी ने बताया, गिरफ्तार नक्सली ने स्वीकार किया है कि सात बाइक से सादे लिबास में दस्ता के सदस्य अरहंजा के जंगल से निकल कर कुकड़ू हाट पहुंचे. हर बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. सभी नक्सली छोटे व धारदार हथियार से लैस थे.
हत्याकांड के बाद लेंगडीह जंगल में छिपा था महाराजा प्रमाणिक
सात बाइक से सादे लिबास में कुकड़ू हाट पहुंचे थे, हर बाइक पर तीन-तीन नक्सली थे सवार
अब तक पांच नक्सली हो चुके हैं गिरफ्तार. कुकड़ू हत्याकांड में अब तक पांच नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं. पूर्व में चार नक्सली बुधराम मार्डी, सुनील टुडू, श्रीराम मांझी, रामू लोहरा को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की गयी. घटना में प्रयुक्त तीन बाइक व शहीद आरक्षी युधिष्ठिर मालुवा का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
एस कार्तिक, एसपी, सरायकेला-खरसावां
इन्होंने बनायी थी हत्याकांड की योजना
हत्याकांड की योजना अनल ने बनायी थी, उसमें महाराजा प्रमाणिक, आलमगीर, अमीत मुंडा शामिल थे.
इन्होंने दिया था घटना को अंजाम
अतुल, टीपू, रामनरेश लोहरा, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी सहित दस्ता के अन्य सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया.
आलमगीर ने स्वीकारा जुर्म, कहा-अरहंजा में बनी थी योजना
गिरफ्तार नक्सली आलमगीर ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. उसने बताया, पुलिसकर्मियों की हत्या की योजना अरहंजा के जंगल में बनी थी. महाराज प्रमाणिक व अनल के साथ मिलकर हत्याकांड की योजना बनायी थी.
एसपी एस कार्तिक ने बताया, इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार नक्सली सुनील टुडू ने भी बताया था कि हत्याकांड की योजना अनल ने बनायी थी, उसमें महाराजा प्रमाणिक, आलमगीर, अमीत मुंडा शामिल थे. जबकि अतुल, टीपू, रामनरेश लोहरा, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी समेत दस्ता के अन्य सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement