सरायकेला : नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार रतन गुरुवार को सरायकेला पहुंचे. यहां उन्होंने पदाधिकारियों संग बैठक कर नगर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों से आवास एवं शौचालय योजना की जानकारी ली, जो संतोषजनक पाया.
वहीं नगर क्षेत्र में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) के सफाई कार्य पर सचिव ने जताया. इस दौरान सचिव द्वारा एमएसडब्लयू से कई रिपोर्टों की मांग गयी, जिसे वे प्रस्तुत नहीं कर सके. इस पर सचिव ने नाराजगी जताते हुए एमएसडबल्यू के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.
समीक्षा में पाया गया कि एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मी डोर-टू-डोर नहीं पहुंचते हैं. इसे लेकर एमएसडब्ल्यू के पदाधिकारी को फटकार लगायी गयी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, सिटी मिशन मैनेजर विनीत कुमार व सिटी मैनेजर राजेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.