27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला, धनबाद व मनोहरपुर में हादसा, पांच मरे और 25 घायल

सरायकेला/धनबाद/मनोहरपुर : सरायकेला, धनबाद और मनोहरपुर में शुक्रवार देर रात व शनिवार को हुए अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, 25 घायल हो गये. पहली घटना, सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मांगुडीह गांव के समीप हुई. एक तेज रफ्तार ट्रक ने छोटा हाथी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीन […]

सरायकेला/धनबाद/मनोहरपुर : सरायकेला, धनबाद और मनोहरपुर में शुक्रवार देर रात व शनिवार को हुए अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, 25 घायल हो गये. पहली घटना, सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मांगुडीह गांव के समीप हुई. एक तेज रफ्तार ट्रक ने छोटा हाथी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, आठ लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की देर रात 1.30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, आरआइटी थाना के मिरूडीह से ग्रामीण मंगनी समारोह में भाग लेने पांड्राशाली के मोटोबेड़ गांव गये थे. वहां से देर रात अपने घर लौट रहे थे.
एक की मौत, नौ लोग घायल : दूसरी घटना, धनबाद के जीटी रोड के गोविंदपुर स्थित कौआबांध के पेट्रोल पंप के पास हुई. अचानक बोलेरो का अगला चक्का पंक्चर हो गया आैर ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. हादसे में गोमो के फकरुद्दीन शाह मजार पर चादर चढ़ा कर देवघर के मोहनपुर गांव लौट रहे हजामद्दीन मियां(50) की मौत हो गयी. नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीसरी घटना में मनोहरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के 2 नंबर डिपो के समीप पिकअप वैन पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना शनिवार अहले सुबह की है.
दो बसों में टक्कर, डेढ़ दर्जन यात्री घायल
राजधनवार : परसन ओपी क्षेत्र के इटासानी में शनिवार की रात दो बसों में आमने-सामने हुई टक्कर में डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये. बताया जाता है कि परिवर्तन नामक बस धनवार की ओर से कोलकाता जा रही थी, जबकि आशीर्वाद नामक बस रांची से गोड्डा जा रही थी. इसी बीच इटासानी के पास दोनों बसों में टक्कर हो गयी. घायलों में भारत भूषण, विमलेश शर्मा, महादेव मिस्त्री, अनुज कुमार, सबीना खातून, सुलेखा देवी, लखन सिंह, कमरू निशा, मो सुलेमान, संजीव, आफताब खान व अन्य शामिल हैं. सूचना पर स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें