अभी बर्न यूनिट में 16 मरीज हैं भर्ती
Advertisement
बर्न यूनिट में ड्रेसिंग बंद संक्रमण का खतरा बढ़ा
अभी बर्न यूनिट में 16 मरीज हैं भर्ती जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स कर्मियों के आंदोलन में सबसे अधिक काम प्रभावित ड्रेसर व वार्ड ब्वॉय के नहीं रहने से हो रहा. आर्थो, सर्जरी व बर्न वार्ड में मरीजों की ड्रेसिंग एक-एक सप्ताह के बाद की जा रही है. सबसे अधिक परेशानी बर्न यूनिट के […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स कर्मियों के आंदोलन में सबसे अधिक काम प्रभावित ड्रेसर व वार्ड ब्वॉय के नहीं रहने से हो रहा. आर्थो, सर्जरी व बर्न वार्ड में मरीजों की ड्रेसिंग एक-एक सप्ताह के बाद की जा रही है. सबसे अधिक परेशानी बर्न यूनिट के मरीजों को है. यूनिट के प्रभारी डॉ ललित मिंज ने बताया कि वार्ड में एक भी ड्रेसर नहीं है.
मरीजों का हर दूसरे दिन ड्रेसिंग जरूरी होती है. ड्रेसिंग नहीं होने से घाव में इंफेक्शन हो सकता है जो मरीज के मौत का कारण तक बन सकता है. इस समय वार्ड में कुल 16 मरीज भर्ती है. उन्होंने कई बार अधीक्षक को पत्र लिखकर स्थिति बतायी, नतीजा नहीं निकला. डॉ ललित मिंज ने बताया कि ड्रेसर नहीं होने के कारण अस्पताल में ट्रेनिंग करने आने वाले स्टूडेंट्स से ड्रेसिंग करायी जा रही है, जो अक्सर मौजूद नहीं होते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement