खरसावां : खूंटपानी प्रखंड (खरसावां विस) के पांड्राशाली गांव में शुक्रवार रात जंगली हाथी से बचने की कोशिश में तालाब में डूबकर एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी. बुजुर्ग श्रीराम बानरा रात करीब 12 बजे शौच के लिए तालाब गये हुए थे.
इसी दौरान जंगली हाथियों का एक झुंड तालाब के आस-पास आ पहुंचा. हाथियों को देख श्रीराम डर से तालाब में उतर गये. वह पानी के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक जमे रहे. उसके बाद वह जब डूबने लगे तो बचाओ बचाओ की आवाज लगायी. आवाज सुन गांववाले पहुंचे तो डूबते श्रीराम को पानी से निकालकर घर ले गये.
घर में कुछ देर बाद श्रीराम बानरा की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को देर शाम बानरा के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. इस मौके पर बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.