सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की
Advertisement
देश की एकता के लिए 3000 बच्चों ने बनायी मानव शृंखला, झांकी निकाली
सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की कई स्कूल के बच्चे हुए शामिल सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला बनायी. स्थानीय अनुमंडल चौक से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक […]
कई स्कूल के बच्चे हुए शामिल
सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला बनायी. स्थानीय अनुमंडल चौक से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक बच्चों ने शृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. एडीसी केवी पांडे ने झंडी दिखाकर मानव शृंखला का शुभारंभ किया. मानव शृंखला में सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. प्रभातफेरी सह मानव शृंखला में एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, केवीपीएसडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय, राजकीय बालिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय, एसटीआर आवासीय उच्च विद्यालय, नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर चार, सिस्टर निवेदिता हाइ स्कूल एवं सरस्वती शिशु विद्यामंदिर विद्यालय के लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
बच्चों में जगती है देशभक्ति की भावना : केवी पांडे : जिले में आयोजित यह मानव शृंखला देश की एकता व अखंडता का बेहतर नमूना है. इससे बच्चों में भी देशभक्ति की भावना जागरित होती है. उन्होंने बच्चों को अपना जज्बा व देशभक्ति की भावना को ऐसे ही बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. मौके पर डीपीओ सुरेश राय, डीइओ अल्का जायसवाल, डीएसइ फूलमनी खलखो, एसडीओ संदीप दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी अविनाश कुमार, समाजसेवी जलेश कवि, तपन पट्टनायक व डीडी चटर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement