सरायकेला : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में बीते मंगलवार को बैठक के दौरान बीइइओ दिलीप प्रमाणिक से मारपीट व गाली-गलौज मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने संज्ञान में लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने मवि केंदुवा के आरोपी शिक्षक अजय कुमार महतो को अनुशासनहीनता, उदंडता, कर्तव्यहीनता, सरकारी काम में बाधा डालने व नियंत्री पदाधिकारी पर गाली-गलौज व मारपीट मामले में शो-कॉज जारी किया है. डीएसइ ने शो-कॉज कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. आरोपी शिक्षक का स्पष्टीकरण अगर संतोषजनक नहीं पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीएसइ ने कहा कि विभागीय कार्रवाई के तहत शिक्षक को निलंबित किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीइइओ से मारपीट करने के आरोपी शिक्षक को शो-कॉज
सरायकेला : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में बीते मंगलवार को बैठक के दौरान बीइइओ दिलीप प्रमाणिक से मारपीट व गाली-गलौज मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने संज्ञान में लिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने मवि केंदुवा के आरोपी शिक्षक अजय कुमार महतो को अनुशासनहीनता, उदंडता, कर्तव्यहीनता, सरकारी काम में बाधा डालने व […]
क्या है मामला
गौरतलब है कि बीइइओ दिलीप प्रमाणिक मंगलवार को बीआरसी में वेतन व एरियर भुगतान को लेकर शिक्षकों संग बैठक कर रहे थे. इसी दौरान शिक्षक अजय महतो बीआरसी पहुंचे. बैठक में बाधा डालते हुए बीइइओ को अपना व चार अन्य शिक्षकों का वेतन विपत्र व एरियर का आवेदन एक दिन में स्वीकृत कर भेजने की बात कही. बीइइओ ने सभी शिक्षकों के वेतन प्रपत्र एक साथ भेजने की बात कही. इस पर शिक्षक अजय महतो ने गाली-गलौज करते हुए बीइइओ से मारपीट की. बीइइओ ने इसकी शिकायत उच्च पदाधिकारी व संबंधित थाना में की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement