खरसावां : खरसावां के बुरूडीह में अभिजीत स्टील कंपनी के रैयतों की बैठक वार्ड सदस्य रूबी महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू व पूर्व विधायक मंगल सोय ने रैयतों की समस्याएं सुनीं. रैयतों ने बताया कि उन्होंने कंपनी को प्लांट लगाने तथा प्लांट में नौकरी कर रोजगार करने के लिए जमीन दी थी. परंतु प्लांट बंद होने से रैयतों की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. रैयतों की जमीन चली गयी और रोजगार भी नहीं है.
करीब 15 लोगों ने कंपनी को जमीन नहीं बेची है, परंतु उनकी जमीन कंपनी बाउंड्री के भीतर है. ऐसे में इस जमीन पर वे खेती भी नहीं कर पा रहे हैं. अब प्लांट के अधिकारी स्क्रैप के नाम पर अच्छे सामानों को बेच रहे हैं. प्रबंधन कंपनी को खाली कराने की कोशिश कर रहा है. कंपनी ने बैंकों से भी काफी लोन ले रखा है. बैंक, जिला प्रशासन व उद्योग विभाग चिह्नित करें कि कौन सामान स्क्रैप है. रैयतों ने कहा कि बैंक, रैयत व कंपनी मालिक के लिए भी जरूरी है कि प्लांट चले. अगर मालिक नहीं चला पा रहे तो दूसरे से चलवायें. अगर यह कंपनी नहीं चली, तो आगे कोई भी रैयत प्लांट लगाने के लिए किसी कंपनी को जमीन नहीं देगा.
बैठक में घोनो नायक, घासीनाथ प्रधान, भरत बेहरा, वीरेंद्र प्रमाणिक, मनोरंजन महतो, मंटू तांती, बबलू महतो, रंजीत साहू, सत्यवान मुखी, उत्तम, तारापद तांती, जगदीश पात्र, बुधू, राजेश महतो, श्रवण माझी, बाबूराम समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे.