चौका. महाराज प्रमाणिक दस्ता की सक्रिय सदस्य व कई हत्याकांड में शामिल है
Advertisement
पालना डैम के पास से महिला नक्सली गिरफ्तार
चौका. महाराज प्रमाणिक दस्ता की सक्रिय सदस्य व कई हत्याकांड में शामिल है सरायकेला : हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता की नक्सली सोमवारी उर्फ लुगदी (22) को पुलिस ने चौका से गिरफ्तार किया है. वह कुचाई के मोहन सिंह मुंडा हत्याकांड व खरसावां के डॉक्टर विजय दे हत्याकांड की आरोपी है. यह जानकारी सरायकेला एसपी […]
सरायकेला : हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता की नक्सली सोमवारी उर्फ लुगदी (22) को पुलिस ने चौका से गिरफ्तार किया है. वह कुचाई के मोहन सिंह मुंडा हत्याकांड व खरसावां के डॉक्टर विजय दे हत्याकांड की आरोपी है. यह जानकारी सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी.
दस्ता से छुट्टी लेकर घर जा रही थी : एसपी ने बताया कि पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवारी दस्ता से छुट्टी लेकर घर जा रही है. इसी आधार पर पुलिस ने पालना डैम के समीप छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
कुचाई, खरसावां, चांडिल, तमाड़ व खूंटी में सक्रिय थी : एसपी के मुताबिक सोमवारी कुचाई, खरसावां ,चांडिल, तमाड़ व खूंटी इलाके में सक्रिय थी. वह भाकपा माओवादी की सक्रिय सदस्य है. उसने पूछताछ में 10 मामलों में संलिप्तता स्वीकारी है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ सुमन लकड़ा, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement