खरसावां : खूंटपानी के बड़ाचिरू स्टेडियम में आकाशवाणी क्लब की आेर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में 72 टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग में सरना मार्शल क्लब जोजोडीह को दो गोल से हरा कर डीजे ब्रदर्स विजेता बना. बतौर मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई, धर्म पत्नी बासंती गागराई, प्रमुख रजनी बानरा व बड़ाचिरू की मुखिया मुन्नी पाड़ेया,
उप प्रमुख डीम्बु तियू ने विजेता डीजे ब्रदर्स को खस्सी व 10 हजार जबकि उपविजेता जोजोडीह को खस्सी व आठ हजार नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर रही एसटीएमपील दोलाडीह की टीम को खस्सी व छह हजार, चौथे स्थान पर रहे फ्रेंड क्लब की टीम को खस्सी व पांच हजार, पांचवें स्थान तक रहे लिटिल स्टार चुरगुई, छठे स्थान पर रहे घाघरी, सातवें स्थान पर आंकोलकुटी व आठवें स्थान पर सुनिया साईं की टीम को खस्सी व एक हजार नगद राशि दी गयी.